फूलपुर/ वाराणसी
*सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत*
वाराणसी-लखनऊ फोरलेन हाइवे पर बेलवां ओवर ब्रिज के निकट असबालपुर स्थित स्वामी हरहरानंद आश्रम के सामने जौनपुर दिशा से आ रहे बाइक (UP-65 AE 9263) का TUV-300 कार (UP-32 GT 3242) द्वारा पीछे से टक्कर में बाइक सवारों का मौके पर मौत हो गया। घटना के पश्चात कार सवार मौके से फरार हो गए लेकिन हड़बड़ी में कार में एक मोबाइल छूट गया जिसे फुलपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के सूचना पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांत अध्यक्ष गौरीश सिंह मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस एवं पुलिस प्रशासन को सूचित किया। पुलिस टीम एवं एम्बुलेंस मौके पर तत्काल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
More Stories
लखनऊ-मुख्यमंत्री टीम-9 के साथ की बैठक-
स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि – डीएम
लंबी छुट्टी पर एसपी, नए की तलाश, आठ और जिलों को नए एसएसपी का इंतजार-