March 19, 2025

स्विफ्ट कार महिंद्रा पिकअप लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार-

Spread the love

*स्विफ्ट कार महिंद्रा पिकअप लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र में स्विफ्ट कार और महिंद्रा पिकअप लूटने क्या प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक बलराम सिंह चौकी प्रभारी रहिमाबाद थाना पिपरी द्वारा काठगाँव मोड़ से चोरी व लूट गिरोह के अन्तर्जनपदीय सक्रिय व अभस्त अपराधी अभियुक्त मो0 हमजा पुत्र मो0 नूर अहमद निवासी मंदरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि 27.जनवरी को पिपरी थाना क्षेत्र में स्वीफ्ट कार महेन्द्रा पिकअप तमंचे व अपने अन्य साथियों के साथ आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे उ0नि0 बलराम सिंह द्वारा मय हमराही फोर्स के के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद पिकअप नं0- UP 71 BT 0331 व एक अदद कार नं0- UP 78 CB 5910, 207 एमबी एक्ट में सीज व 10700 रुपया नगद रुपये चोरी का बरामद बरामद कर आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में भेज दिया है। FTR