January 18, 2025

स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के आंकड़ों में कर रहा खेल- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ

 

स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के आंकड़ों में कर रहा खेल

 

विभाग पांच श्रेणियो में टीकाकरण के आंकड़े रोज करता है जारी

 

सभी श्रेणी की महिलाओं में 40-40 फीसदी टीकाकरण

 

महिलाओं को अब तक पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 41 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है

 

मामला पकड़े जाने के बाद अब पोर्टल से दोबारा डाटा तैयार करने का कर रहा दावा।