वाराणसी/दिनाँक: 26 अप्रैल, 2023 (सू0वि0)
*स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है-सीएमओ*
वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शासन/महानिदेशालय स्तर से स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ, आई स्पेशलिस्ट, नाक-कान- गला रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट एवं गायनेकोलॉजिस्ट का पद स्वीकृत न होने के कारण उक्त पदों पर तैनाती नहीं है। शासन/महानिदेशालय स्तर से ही उक्त पदों की स्वीकृत के उपरान्त वहीं से उक्त पदों के सापेक्ष विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाती है। वर्तमान में फिजिशियन के पद के स्वीकृति के सापेक्ष डा० क्षितिज तिवारी, फिजिशियन के पद पर कार्यरत हैं। कार्यरत चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
बिना नम्बर प्लेट संचालित वाहनों के विरूद्ध लगातार प्रवर्तन/जॉच की कार्यवाही की जा रही है, 890 वाहनों का चालान –