पाली /भाटूण्द *स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में किया ध्वजारोहण*
क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो से वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देशन एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा, प्रदेश सचिव मुकेश गर्ग के नेतृत्व में पाली क्षेत्र के बाली भाटूण्द के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में 73वाँ गणतंत्र दिवस कोरोना गाइडलाइंस की पालना के तहत मनाया गया, जिसमे क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के बाली तहसील रिपोर्टर प्रवीण कुमार शर्मा एवं भाजपा युवा नेता, योगेश दवे ने ध्वजारोहण किया, पूर्व जिला कौशल समन्वयक,पाली मनीष जानी ने बताया की हम सब कोरोना महामारी से गुजर रहे है, इसको हल्के में ना ले, तथा प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मास्क पहने एवं दो गज की दूरी की पालना करे, इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नीलम दवे, कुंता दवे, पूर्णिमा दवे, आशीष दवे, प्रवीण शर्मा, साहिल बोहरा, राज, ऋषभ सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
More Stories
एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या होंगे–
बरात में डांस करने को लेकर विवाद में मामा व भांजे को किया लहूलुहान, कौशांबी में चार पर केस दर्ज-
प्रतापगढ़ में सीओ सदर की भूमिका की भी होगी जांच-