December 5, 2024

स्वरूपरानी चिकित्सालय में जूनियर डॉक्टर द्वारा मरीज़ के परिजनों के साथ मारपीट का मामला-

Spread the love

प्रयागराज________

 

स्वरूपरानी चिकित्सालय में जूनियर डॉक्टर द्वारा मरीज़ के परिजनों के साथ मारपीट का मामला।

 

कॉलेज प्रशासन का कड़ा रुख,होगी मारपीट करने वाले डॉक्टरों पर कार्यवाही।

 

प्रतापगढ़ से आए मरीज़ के परिवार के साथ जूनियर डॉक्टरों ने की थी मारपीट ।

 

जिस पर कॉलेज प्रशासन का रवैया हुआ सख्त।

 

तीन सदस्यीय जांच टीम का हुआ गठन।

 

कल की घटना के साथ पहले भी हुए घटनाओं की होगी पूरी जांच।

 

जांच में पाए गए डॉक्टर होंगे निलंबित दर्ज कराया जाएगा उनके खिलाफ मुकदमा।

 

हेड ऑफ डिपार्टमेंट को भी दिया जाएगा चेतावनी नोटिस।

 

घटना में दोषी पाए जाने पर जूनियर डॉक्टरों को बचाने वाले सीनियर डॉक्टरों पर भी होगी कार्रवाई।

 

कॉलेज प्रशासन का मानना मरीजों के साथ मारपीट की घटना शर्मशार।

 

ऐसे कृत्य करने वाले लोग डॉक्टरी पेशे में नहीं होना चाहिए।

 

जल्दी ही जांच कमेटी सौपेगी अपनी रिपोर्ट|