स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर को
पर्यटन विकास से संबधित तीन योजनाएं पूरी
अवशेष योजनाएं इस माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश
-जयवीर सिंह
लखनऊ: 01 जून, 2022
पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के स्वदेश दर्शन स्कीम के स्पिरीचुअल सर्किट-4 के अन्तर्गत गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर का समेकित पर्यटन विकास के लिए 790.93 लाख रूपये की लागत की 06 परियोजनाएं संचालित की जा रही है। अब तक 756.93 लाख रूपये व्यय करके 03 परियोजनाएं पूरी कर ली गयी है और शेष पर कार्य प्रगति के अन्तिम चरण में है। इन परियोजनाओं को इस महीने के अंत तक पूरा करा लिया जायेगा।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहां देते हुए बताया कि गोरखनाथ मन्दिर पूर्वांचल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ के दर्शन के लिए आते है, उनको बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य कराये जा रहे है। ये सभी कार्य राजकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था द्वारा किये जा रहे है।
श्री जयवीर सिंह ने बताया कि जोन-1 मेला मैदान का कार्य तथा जोन-2 मन्दिर प्रवेश द्वार तथा जोन-4 लैण्डस्केपिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करा लिया गया है। जोन-3 कथा स्थल, जोन-5 टीएफसी, जोन-6 इन्टर सर्कुलेशन, इन्टर लांकिंग टाइल्स, तीर्थ यात्री केन्द्र एलईडी, लाईट पोल तथा सी.सी.टीवी. बेन्च एवं हाईमास्ट का कार्य इस महीने के आखिरी तक पूरा करा लिया जायेगा।
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-