February 7, 2025

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका में ‘प्रभात फेरी’ का आयोजन-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति (1)*

 

*दिनांक: 19.09.2022*

 

*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका में ‘प्रभात फेरी’ का आयोजन*

 

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण भारतीय रेल के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना में रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 16 से 30 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा-22 की श्रृंखला में आज दिनाक 19 सितंबर को प्रात:काल 7:00 बजे स्थाानीय सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन लोको के समीप से आयोजित ‘प्रभात फेरी’ को बरेका के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस प्रभात फेरी में मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस.बी. पटेल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ एस.ई श्री नीरज जैन, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ उत्पा्दन श्री सुनील कुमार,उप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री यू. एस. श्रीवास्तव, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एम. पी. सिंह, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अतिरिक्त काफी संख्या में बरेका अधिकारी एवं कर्मचारी, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस बिग्रेड, सिविल डिफेंस, रेल सुरक्षा बल, बरेका इंटर कालेज के स्काउट् एवं गाइड् के वोलेंटियर्स के साथ ही संरक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने भाग लिया। प्रभात फेरी सेंट्रल मार्केट स्थित कुंदन लोको से प्रारम्भ होकर बैंक ऑफ बड़ौदा, जल्लालीपट्टी, बरेका कालोनी परिसर होते हुए सिनेमा हॉल परिसर स्थित बास्केबटबॉल मैदान पर समाप्त हुई ।

इसी कड़ी में स्वच्छता जागरुकता हेतु प्रशासन भवन के रिसेप्शीन एरिया एवं कारखाने के पूर्वी गेट पर स्वच्छता एवं नो यूज़ आफ सिंगल प्लास्टिक से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ।

 

स्वच्छता पखवाड़ा के इस कड़ी में स्वच्छता जागरुकता हेतु स्वच्छता से संबंधित पोस्टर को कारखाना परिसर तथा प्रशासनिक भवन मे विभिन्न उपयुक्त स्थानों पर लगाया गया ।

 

इसी कड़ी में स्वच्छता जागरुकता हेतु प्रशासन भवन के रिशेप्शन एरिया एवं बरेका कारखाने के पूर्वी गेट पर स्वच्छता एवं नो यूज़ आफ सिंगल प्लास्टिक से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ।

स्वच्छता पखवाड़ा के इस कड़ी में स्वच्छता जागरुकता हेतु स्वच्छता से संबंधित पोस्टर को कारखाना परिसर तथा प्रशासनिक भवन मे विभिन्न उपयुक्त स्थानो पर लगाया गया।

 

*राजेश कुमार*

जन संपर्क आधिकारी