April 21, 2025

सेना में लोअर डिवीज़न क्लर्क भर्ती घोटाले में सीबीआई के एन्टी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया- अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ

 

सेना में लोअर डिवीज़न क्लर्क भर्ती घोटाले में सीबीआई के एन्टी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया

 

 

कानपुर कैंट स्थित डायरेक्टर जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस कांप्लेक्स स्थित सामान्य वस्तु नियंत्रणालय में साल 2016 में छह क्लर्कों की भर्ती घोटाले के मामले में 22 दिसंबर को सीबीआई ने लखनऊ में एफआईआर दर्ज करा दी है

 

एफआईआर में सीबीआई ने ऑफिसर्स बोर्ड के चेयरमैन डॉ. संतोष तिवारी के अलावा छह क्लर्कों के खिलाफ साजिश रचना, धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप लगाए हैं

 

 

2016 में क्लर्क के छह पदों पर भर्तियां निकली थीं

 

इसमें सामान्य श्रेणी के तीन, ओबीसी, एससीएसटी और दिव्यांग श्रेणी में एक-एक पद पर भर्ती होनी थी

 

इसमें चार हजार 181 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था

 

इनमें से 952 का लिखित परीक्षा के लिए चयन हुआ था

 

भर्ती परीक्षा की कमेटी में पीठासीन अधिकारी व डिप्टी कंट्रोलर डॉ.  संतोष तिवारी, डीएमएसआरडीई की वैज्ञानिक नेहा अग्रवाल, मोहम्मद आलिम व सुनील कुमार थे