सूरत में प्रेमी को केले के खेत में बांधकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म,
पीड़िता के बयान पर क्राइम ब्रांच ने स्केच बनवाकर तीन को किया अरेस्ट, चौथा फरार!
*जिला सूरत में प्रेमी और प्रेमिका केले के खेत में गए और आपत्तिजनक हरकत करने लगे इसी बीच वहां पर 4 मनचले युवक आए और उन्होंने जोर जबरदस्ती करना शुरू किया जिसके बाद उन्होंने प्रेमी को बांध दिया और प्रेमी के सामने ही सामूहिक चारों ने प्रेमिका के साथ बलात्कार किया
घटना के बाद प्रेमिका ने संबंधित थाने में एफ आई आर लिखवा दी प्रेमिका द्वारा जो बलात्कारियों का हुलिया बताया उस आधार पर सभी का क्राइम ब्रांच ने स्केच बनवा कर तीन को गिरफ्तार कर लिया चौथा आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैl
तलाश जारीl
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-