*उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कंटेनर से कार टकरा गई. इस हादसे में 5 लोग जिंदा जलकर मर गए हैं.*
*बताया जा रहा है कि गलत दिशा से आ रहे नागालैंड नंबर के कंटेनर की वजह से हादसा हुआ. मरने वाले लखनऊ के बताए जा रहे हैं, जो की दिल्ली की ओर जा रहे थे.*
*हादसा सुबह चार बजे हुआ. यूपी 32 केवी 6788 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. तभी एक कंटेनर के गलत दिशा में आ जाने के कारण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कंटेनर के डीजल टैंक से कार टकराई है. इस वजह से कार में तुरंत भीषण आग लग गई.*
*कार में आग इतनी भीषण लग गई कि फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए. जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोग कंकाल बन गए. पुलिस का मानना है कि जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है.*
More Stories
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर निजी वाहन चालक की मौत- दीपक सिंह
खुदाई के दौरान पीएनजी गैस लाइन लीक होने मची अफरातफरी- अजय मिश्रा
राजधानी के चारबाग स्टेशन पर हुआ हादसा- अजय मिश्रा