March 20, 2025

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्टो में जजों की नियुक्ति पर चर्चा के लिए प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) एसए बोबडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कोलेजियम की पूर्व निर्धारित बैठक हुई- अजय मिश्रा

Spread the love

नई दिल्ली :

 

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्टो में जजों की नियुक्ति पर चर्चा के लिए प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) एसए बोबडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कोलेजियम की पूर्व निर्धारित बैठक हुई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह बैठक परंपरा से हटकर हुई क्योंकि राष्ट्रपति द्वारा अगले सीजेआइ की नियुक्ति का आदेश जारी होने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे (आउटगोइंग) सीजेआइ केंद्र से हाई कोर्टों और सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश नहीं करते। सीजेआइ बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनके बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश एनवी रमना को औपचारिक तौर पर अगला सीजेआइ नियुक्त कर दिया है।

 

दरअसल, गुरुवार को हुई कोलेजियम की बैठक जस्टिस रमना को सीजेआइ नियुक्त करने संबंधी अधिसूचना जारी होने से पहले निर्धारित की गई थी। सीजेआइ के अलावा कोलेजियम में जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एएम खानविलकर शामिल हैं। जस्टिस बोबडे ने 18 नवंबर, 2019 को सीजेआइ के रूप में शपथ ली थी और उनकी अध्यक्षता में कोलेजियम ने अभी तक सुप्रीम कोर्ट में किसी न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश नहीं की है।

न्यायमूर्ति एनवी रमना देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर एनवी रमनाके नाम की सिफारिश की है। बाद में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रमना को अगले राष्‍ट्रपति के रूप में अधिसूचना जारी कर दी है। सीजेआई बोबडे के बाद जस्टिस रमना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं।