सी विजिल एप पर करे शिकायत:
कौशाम्बी: भारत निवार्चन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नागरिकों को सी विजिल एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत करने की सुविधा दी गई है, जिसमें नागरिकों द्वारा यदि कहीं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन दिखता है, या पाया जाता है तो उसे सी विजिल एप की सुविधा के माध्यम से लाइव
शिकायत कर सकतें हैं। यह शिकायत जिला कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी और इस शिकायत को विधानसभा क्षेत्रवार लगाई गई फ्लाईंग स्क्वायड टीम द्वारा
शिकायती स्थान पर पहुंचकर निस्तारित की जाएगी तथा शिकायत निस्तारित होने के
बाद निस्तारित आख्या नागरिक को प्राप्त हो जायेगी।
More Stories
पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना 31 मई से-
हंसडीहा के सेवा मंडल भवन/बूथ संख्या-257 में 85 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता ने डाले वोट-
लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में चुनाव संपन्न होने के बाद सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव आज-