श्री ए एम पांडेय जी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि जय भारत मंच संरक्षक श्री गिरीश जुयाल वरिष्ठ प्रचारक ( RSS) विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री पुष्प राज तिवारी
जय भारत मंच काशी प्रान्त ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव के बाद स्वरर्णिम काल के अवसर पर पितृ पक्ष के अवसर पर काशी स्थित अस्सी घाट पर देश के आजादी के लिये बलिदान होने वाले बलिदानियो के लिये तर्पण का कार्यक्रम पूरे विधि विधान से आयोजित किया बलिदानियो के अलावा देश धर्म और समाज के उन्नती के लिये अविवाहित रहकर अपना जीवन खपा देने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वर्गीय प्रचारकों को भी जय भारत मंच के कार्यकर्ताओं ने तर्पण दिया , घाट पर मछलियों को आटा खिलाया गया, कौओं, सहित अन्य चिड़ियो को दाना खिलाया गया , गाय एव कुत्तों को मीठा व फल खिलाया गया
उसके बाद माँ दुर्गा वाटिका हरहुआ में वीर शहीद बलिदानियों श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया।
तुलसी एवं फलदार के रोपण व वितरण कीया गया ।
उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
जय भारत मंच का मानना है कि हमे अपने समय पर अनेक प्रकार के संघर्ष कर के गुलामी से निकालने वाले हमारे सभी बुजुर्गों को हमे अपनी खुशी में भी याद करना चाहिये और संघर्ष के समय पर उनके बलिदानो से प्रेरणा लेनी चाहिये जैसा की विदित है इस श्रवण मास में जय भारत मंच उत्तरप्रदेश ने काशी विश्वनाथ से पशुपतिनाथ की यात्रा कैलाश मानसरोवर मुक्ति कावड यात्रा कर चुका है जय भारत मंच प्रत्येक भारतीयों को उनकी जड़ो से जोड़ने के लिये निरंतर सक्रिय है इस कार्यक्रम में उपरोक्त लोग अपनी गरिमामय उपस्थित दर्ज कर रहे थे इस अवसर पर जय भारत मंच के संरक्षक गिरीश जुआल जी पुष्पराज तिवारी जी राष्ट्रीय महामंत्री जय भारत मंच अनुराग शुक्ला जी राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख ए एम पाण्डेय जी गजेंद्र सिंह जी ,आनन्द जायसवाल जी,अभिषेक जी, एडवोकेट ए.के. पांडेय, एडवोकेट आर.पी. सिंह, राजेश कुमार, सदानंद जी, अनिकेत सेठ, उद्देश्य सोनी, उदय पांडेय, किशन मिश्रा, राजू सिंह, राजू, अमरजीत यादव, सुनीता जी व अन्य राष्ट्र प्रेमी जन उपस्थित रहे
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-