December 5, 2024

सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को सात फरवरी को हाईकोर्ट ने किया तलब-

Spread the love

*ब्रेकिंग न्यूज़*

 

*सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को सात फरवरी को हाईकोर्ट ने किया तलब*

 

*हाईकोर्ट ने फर्जी क्रिमिनल हिस्ट्री दाखिल करने के मामले में सीओ सिटी को व्यक्तिगत रूप से किया तलब*

 

*वही सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को भी हाईकोर्ट मे दाखिल करना है हलफनामा*

 

*कोतवाली नगर पुलिस के जरिये गलत क्रिमिनल हिस्ट्री भेजने पर हाईकोर्ट ने निर्देश जारी कर रिपोर्ट किया था तलब*

 

*इसके बावजूद नियत पेशी पर कोई भी रिपोर्ट पुलिस की तरफ से नहीं की गई पेश,हाईकोर्ट ने पुलिस की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए सम्बंधित क्षेत्राधिकारी नगर को किया है तलब,अब सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी की हाईकोर्ट में होनी है तलबी*

 

*कोतवाली नगर पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन अज्ञात में दर्ज चोरी व लूट के मुकदमों में आदिल समेत अन्य का नाम प्रकाश में लाकर बनाया था आरोपी*

 

*आखिर जब वर्ष 2017 में मात्र 902 अपराध संख्या तक दर्ज हुआ है मुकदमा तो कैसे पुलिस ने रिपोर्ट में दिखा दिया 1086 वर्ष 2017 अपराध संख्या का मुकदमा,जो मन करें वहीं रिपोर्ट जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट तक में भी दाखिल कर देती है पुलिस*

 

*कोई अफसर इन लापरवाही की करतूत की नहीं करता मॉनिटरिंग,पुलिस विभाग की कमजोर लिखा-पढ़ी व भ्रामक तथ्य पेश करने की वजह से आये दिन होती है पुलिस कि किरकिरी*

 

*आरोपी के अधिवक्ता ने पुलिस की रिपोर्ट पर उठाया था सवाल,जिस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने बीते 20 जनवरी को कड़ा निर्देश जारी करते हुए कोतवाली नगर पुलिस से दाखिल क्रिमिनल हिस्ट्री के सम्बन्ध में मांगा था जवाब*

 

*लेकिन बीते 27 जनवरी को पुलिस ने हाईकोर्ट में नहीं दाखिल किया कोई जवाब,जिस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी को व्यक्तिगत रूप के साथ किया है तलब*