September 30, 2024

सीएचसी चोलापुर में रैबीज इंजेक्शन का टोटा बरकरार, मरीज परेशान :

Spread the love

चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हमेशा की भांति मंगलवार को भी रेबीज इंजेक्शन को लेकर मरीजों व चिकित्सा कर्मियों में नोकझोंक होती दिखी। क्षेत्रीयजनों के अनुसार चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से
रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाता है। पूछने पर अस्पताल कर्मियों का रटा – रटाया जुमला दुहराया कि रैबीज इंजेक्शन खत्म हो गया है। हालांकि यह कोई नई बात नहीं यह प्रतिदिन की कहानी है। रैबीज इंजेक्शन कब अस्पताल को उपलब्ध होता है और कब खत्म हो जाता है यह सिर्फ अस्पतालकर्मियों को ही पता चल पाता है, मरीजों को नहीं। मरीजों को रैबीज इंजेक्शन के नाम पर वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय की राह दिखाई जाती है या तो उन्हें अगले दिन आने को कह कर टाल दिया जाता है। हालांकि रैबीज का इंजेक्शन अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट एवं कर्मचारियों के संबंधित झोलाछाप डॉक्टरों एवं निजी चिकित्सालयों में 150 से ₹200 में धड़ल्ले से उपलब्ध रहता है।