November 10, 2025

सिलेंडर में रिसाव से लगी आग*

Spread the love

*बलिया में गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, हजारों का सामना राख*

बलिया के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कठौड़ा में गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगी आग रिहायशी झोपड़ी समेत उसमें रखा सभी सामान राख का ढेर बन गया।हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर को बाहर कर दिया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।

रविवार की देर शाम दिनेश गोंड सपरिवार गेहूं की मड़ाई करा रहे थे, जहां से रात करीब 9:30 बजे घर वापस आने पर महिलाएं खाना बनाने लगीं। इसी बीच, सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई। गैस की वजह से आग ने चंद मिनटों में ही रौद्र रुप धारण कर लिया। यह देख परिजन चिल्लाने लगे। आवाज सुन मौके पर जुटी भीड़ जुट गई, लेकिन तब तक आग ने झोपड़ी को पूरी तरह अपनी जद में लिया। इससे उसमे रखा घर गृहस्थी का सारा, 25 हजार नकदी व गेंहू तथा चावल समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया।
परिजनों की माने तो सिलेंडर में गैस काफी कम था, लिहाजा उसकी आग थोड़ी देर बाद स्वतः ठंडी पड़ गई और कोई बड़ा हादसा नही हुआ। घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। उधर गांव के विशाल राजभर व सुखराम राजभर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग और राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। घटना की सूचना सम्बंधित लेखपाल को दे दी गई है।