February 11, 2025

सिरोही मोहब्बत नगर में 26 वा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ- विजय परमार

Spread the love

सिरोही मोहब्बत नगर में 26 वा वार्षिकोत्सव

बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ– विजय परमार

राजस्थान के सिरोही जिले के मोहब्बत नगर में संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज का 26 वा वार्षिकोत्सव समारोह श्री नामदेव छीपा समाज 42गांव परगना के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया शाम को विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया जिसमें नामदेव छीपा समाज के गायक कलाकार डुंगरमल मकवाणा ने मधुर आवाज में भक्ति संध्या का शुभारंभ गजानंद वंदना करके भजन संध्या को आगे बढ़ाया छीपा समाज के कहीं कलाकारों ने अपनी हाजरी लगाई ।

रानी गांव से गायक कलाकार दिलुराजा वह महेंद्र भाई भाटी ओर भी समाज के कहीं गायक कलाकार ने भजन संध्या में भक्ति रस घोल दिया पुरा पांडाल जय जयकारों से गुंज उठा मंच संचालक ‌ कार्तिक शर्मा ने चढ़ावों का आगाज़ किया दुर दुर से आए हुए समाज बंधुओ ने बढ़-चढ़कर चढ़ावे लिए गए ।

श्री नामदेव राष्ट्र सेवा समिति के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर बेटीयों को गिफ्ट देकर बेटीयों का होसला बढ़ाया श्री नामदेव जनकल्याण मंच ग्रुप संचालक छगन बी छीपा रत्नागिरी बरलूट के नेतृत्व में झुठा भोजन मुक्त अभियान चलाया गया जिसमें हुक्मिचंद शिवगंज प्रविणभाई बरलूट , जगदीशभाई गिरवर ,पारस भाई माउंट आबू, ओर भी कहीं युवाओं इस अभियान को सफल बनाया ।

समाज के भामाशाहों एवं अतिथियों को साफा ओर दुपट्टा से सत्कार किया गया । दुसरे सुबह अल्पाहार के बाद संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज कि आरती के साथ संत शिरोमणी नामदेवजी महाराज व विठ्ठल भगवान को महाप्रसाद का भोग लगाया गया।

ओर मुख्य मार्ग होते हुए वरघोड़ा शोभायात्रा निकाला गया जिसमें घोड़े व रथ में संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज कि तस्वीरें विराजमान करके

पुरे गांव में वरघोड़ा निकाला गया जिसमें राजस्थान गुजरात व‌ महाराष्ट्र के समाज के भाईयों बहनो‌ ने‌ भाग लिया और बड़े शांति पुर्व। सभी समाज बंधुओं ने भोजन महाप्रसादी ग्रहण किया कर इस कार्यक्रम का समापन किया ।