राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार को एयरफोर्स का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसा सिरोही जिले के शिवगंज इलाके में हुआ। घटना की सूचना पर एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आईजी सचिन मित्तल ने प्लेन क्रैश होने की पुष्टि करते हुए बताया कि शिवगंज इलाके में मिग-27 प्लेन गिरा है।
बताया जा रहा है कि मिग-27 यूपीजी एयरक्राफ्ट रूटीन मिशन पर निकला था, तभी शिवगंज तहसील के ओडाना गांव के पास पायलट जहाज पर से नियंत्रण खो बैठा और फाइटर प्लेन नीचे आ गिरा। इस घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
गौरतबल है कि इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया था। बीकानेर में यह हादसा वायु सेना के नाल एयरबेस के पास शोभासर के पास हुआ।
More Stories
सिरोही मोहब्बत नगर में 26 वा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ- विजय परमार
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-