October 13, 2024

सिरोही जिले में एयरफोर्स का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश

Spread the love

राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार को एयरफोर्स का मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसा सिरोही जिले के शिवगंज इलाके में हुआ। घटना की सूचना पर एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आईजी सचिन मित्तल ने प्लेन क्रैश होने की पुष्टि करते हुए बताया कि शिवगंज इलाके में मिग-27 प्लेन गिरा है।

बताया जा रहा है कि मिग-27 यूपीजी एयरक्राफ्ट रूटीन मिशन पर निकला था, तभी शिवगंज तहसील के ओडाना गांव के पास पायलट जहाज पर से नियंत्रण खो बैठा और फाइटर प्‍लेन नीचे आ गिरा। इस घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

गौरतबल है कि इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हो गया था। बीकानेर में यह हादसा वायु सेना के नाल एयरबेस के पास शोभासर के पास हुआ।