December 3, 2024

सिगरा थाने में दर्ज सूदखोरी के कई मामले में वांछित चल ककरमत्ता निवासी सूदखोर बृज मोहन तिवारी ने वाराणसी सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर-

Spread the love

*सिगरा थाने में दर्ज सूदखोरी के कई मामले में वांछित चल ककरमत्ता निवासी सूदखोर बृज मोहन तिवारी ने वाराणसी सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, गया जेल*

 

*3 दिन पहले ही उसकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो गई थी*

 

*10 नवम्बर को सिगरा पुलिस ने उसके घर गाजे बाजे के साथ कुर्की का नोटिस चस्पा किया था*