September 20, 2023

सिगरा और लोहता थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धा समेत दो की मौत हो गई-

Spread the love

वाराणसी। सिगरा और लोहता थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धा समेत दो की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

महमूरगंज मार्ग पर 50 वर्षीय हरिनारायण साइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान डम्पर ने साइकिल में धक्का मारा, वह गिरे और इतने मे डम्पर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हरिनारायण शिवपुरवा के निवासी बताए गए हैं। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में ले लिया है। उधर, लोहता थाना क्षेत्र के अकेलवां चौराहा पर 60 वर्षीया झुन्नी देवी सड़क पार कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया। वृद्धा की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह बाइक छोड़कर भाग निकला।