November 11, 2025

सामूहिक दुष्कर्म का एक अन्य आरोपी गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना खोराबार गोरखपुर दिनांक 01.07.2022*

 

*सामूहिक दुष्कर्म का एक अन्य आरोपी गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27.06.2022 को घटित घटना जिसमे एक नाबालिग लड़की को दिन में 11 बजे के लगभग लड़की का सहपाठी अन्य चार व्यक्तियो द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 253/2022 धारा 376डी भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ था । मुकदमा उपरोक्त से संबंधित तीन अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पूर्व में किया जा चुका है शेष अभियुक्तगण तलाश की जा रही थी । शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 थाना खोराबार व चौकी प्रभारी रामनगर करजहाँ व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 30.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना खोराबार की टीम को मुखबीर से सूचना मिली की जंगल मे हुए गैंग रेप से सम्बन्धित अभियुक्त रामनगर कडजहाँ तिराहा से जगदीशपुर जाने वाले हाईवे के ऊपर खडा है व कही जाने की फिराक में है । इस सूचना पर थाना खोराबार की पुलिस टीम रामनगर कडजहाँ तिराहा से जगदीशपुर जाने वाले हाईवे के ऊपर पहुँची जहाँ मुखबिर खास के निशानदेही पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम वकील पासवान पुत्र चाँदबली पासवान निवासी जंगल सिकरी मिश्रा टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर जनपद गोरखपुर बताया उक्त व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 21.40 बजे हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-*

वकील पासवान पुत्र चाँदबली पासवान निवासी जंगल सिकरी मिश्रा टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर जनपद गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थानः-*

दिनांक 30.06.2022 समय 21.40 बजे रामनगर कडजहाँ तिराहा से जगदीशपुर जाने वाले हाईवे के उपर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 253/2022 धारा 376डी भा0द0वि0 व 5 / 6 पाक्सो एक्ट थाना खोराबार गोरखपुर

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी / कर्म0 का नाम व नियुक्ती स्थान*

1. श्री नरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक खोराबार गोरखपुर

2. उ0नि0 पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी रामनगर कड़जहा

3. कां0 अनुराग सिंह थाना खोराबार गोरखपुर

4. कां0 आशुतोष मिश्रा थाना खोराबार गोरखपुर

5. कां0 पिन्टू प्रसाद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

6. का0 पवन कुमार यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर

7. रि0का0 मुकेश कुमार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर