October 28, 2024

सामूहिक दुराचार के दो वांछित अभियुक्त थाना पुरामुफ्ती पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

*सामूहिक दुराचार के दो वांछित अभियुक्त थाना पुरामुफ्ती पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार* पुरामुफ्ती प्रयागराज।करीब एक साल से अधिक समय से वांछित चल रहे सामूहिक दुराचार के दो वांछित आरोपीयो को आज थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय द्वारा मुकदमे के वांछित अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये आदेश के अनुपालन में एसओ उपेन्द्र प्रताप सिंह एव उनकी पुलिस ने थाने पर पंजीकृत सामुहिक दुराचार करने के आरोप में मुकदमे के दो अभियुक्तो को पुलिस हिरासत में लिया उक्त गिरफ्तारी जाँच एवं अपराधियों की तलाश में पुलिस लगी थी वही एसओ को आज मुकदमा 330/2021से सम्बंधित कुछ आरोपीयो थाना क्षेत्र मंदरी रेलवे फाटक में देखा जाने की खास सूचना मिली। जिसके बाद सूचना पर यकीन कर एसओ उपेन्द्र प्रताप सिंह ने दरोगा शिव प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स को उस जगह पर भेजा मौके पर पहुँची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।आरोपीगण सोनु अली पुत्र महताब व एजाज पुत्र इद्दु निवासी ग्राम बक्शी मोड़ करैली के है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की गई।