*साइबर सेल द्वारा शिकायतकर्ता के खाते में 25.06.2022 को कुल-10,39,000/- रुपये वापस कराया गया ।*
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राजकरन नय्यर* के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी जिसके फलस्वरूप दिनाँक-25.06.2022 को शिकायतकर्ता श्री सोनू कुमार शाह पुत्र श्री शिव जी शाह निवासी ग्राम चकिया थाना बैरिया जनपद बलिया के खाते में गलत स्थानान्तरण की सम्पूर्ण धनराशि मु0-10,39,000/- रूपये वापस कराया गया, शिकायतकर्ता द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
*साइबर सेल पुलिस टीम बलियाः-*
1- निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र (प्रभारी साइबर सेल)
2- आरक्षी अमरनाथ मिश्रा (साइबर सेल)
3- आरक्षी प्रशान्त कुमार सिंह (साइबर सेल)
4- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल)
5- आरक्षी शिवचन्द यादव (साइबर सेल)
*साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायत होने पर 1930 टोल फ्री पर कॉल करें, साथ ही https://www.cybercrime.gov.inपर शिकायत दर्ज कराये ।*
More Stories
सरकारी गाड़ी से 50 पेटी शराब बरामदगी का मामला-
छात्रनेता हेमंत यादव हत्याकांड में बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, SP ने किया खुलासा, सात गिरफ्तार-
छात्र हेमंत यादव की पीटकर हत्या का मामला-