*साइबर ठगी के शिकार लोग अब दिन या रात, कभी भी साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा सकेंगे।*
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश के बाद शहर में थानों की तर्ज पर साइबर सेल में भी 24 घंटे काम होगा।
इसके लिए आठ से 10 कर्मचारी और बढ़ाए जाएंगे। ये कर्मी सुबह और रात दो पालियों में काम करेंगे।
मौजूदा समय में साइबर ठगी की वारदातों में काफी बढ़ोतरी हुई है।
क्राइम ब्रांच की सर्विलांस सेल ने बीते एक वर्ष में बेहतर परिणाम दिए हैं।
रविवार को शहर आए डीजीपी मुकुल गोयल ने एडीजी जोन कार्यालय में मातहतों के साथ समीक्षा बैठक की थी
जो महिला और साइबर अपराध पर केंद्रित रही। उन्होंने साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के निर्देश दिए थे।
More Stories
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर ,राजा बाजार मोटर मार्केट घौसाबाद-चौकाघाट मार्ग पर नगर निगम जिला व पुलिस प्रशासन का चला संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान-
समाजवादी पार्टी की तरफ से बजट सत्र को बढ़ाने का अनुरोध-
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-