*फतेहपुर पुलिस:–*
*साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम।*
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर अपराधों के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य के अभियान के तहत आज दिनांक 11.01.2021 को साइबर क्राइम सेल जनपद फतेहपुर की टीम द्वारा जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र में जाकर सरला देवी श्री राम महिला महाविद्यालय, थरियांव जनपद फतेहपुर तथा भारतीय स्टेट बैंक शाखा थरियांव तथा शाखा हसवा, बडौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक शाखा थरियांव व शाखाओं के बाहर लगे ए0टी0एम0 का भ्रमण किया गया ।
इस दौरान इन जगहों पर उपस्थित लगभग 700 छात्र – छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ तथा बैंक खाताधारको व अन्य उपस्थित आमजन को साइबर अपराध के प्रकार बताते हुये उससे बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई । साइबर क्राइम सेल की टीम द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढते जा रहे हैं जिसमें बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि OLX, फेसबुक आदि वेबसाइट पर खरीददारी करते समय विशेष सतर्कता बरतें व विक्रेता से व्यक्तिगत रूप से मिलें व सामान को स्वयं देखे बिना अग्रिम ऑनलाइन भुगतान न करें तथा अपने एटीएम, बैंक खाते, पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि अन्य दस्तावेजों की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन, मैसेज, ईमेल या अन्य किसी लिंक पर साझा न करें इससे आपके खाते से अवैध रूप से धन की निकासी की जा सकती है । बैंक की शाखाओं में उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं व वृद्घजनों को उनके पेंशन आदि के नाम पर होने वाले अपराधों तथा बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गयी । इसके अलावा अन्य बैकिंग अपराध व सोशल मीडिया के दुरूपयोग से बचाव हेतु जानकारी प्रदान की गई । एटीएम गार्डों को आवश्यक हिदायत दी गयी एवं आसपास मौजूद लोगों को पम्पलेट वितरित कर एटीएम के सुरक्षित इस्तेमाल व एटीएम मशीन के प्रयोग करने के दौरान विशेष सावधानियाँ बरतने हेतु अवगत कराया गया ।
More Stories
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा
मोहान अजगैन मार्ग पर दिखा रफ्तार का कहर- अजय मिश्रा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरेली से मार्ग द्वारा अभी-अभी रामपुर में आजम खान के आवास पर पहुंचे- अजय मिश्रा