*सांसद मैनपुरी डिंपल यादव के जन्मदिवस पर सपाइयों ने गरीबों में साड़ी व कंबल वितरित किए*
हरहुआ- पुआरी कला स्थित जनता माध्यमिक विद्यालय में आज दोपहर रविवार को सपाइयों ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के जन्मदिवस पर गरीबों व असहायों वृद्धों में साड़ी व कंबल वितरण किए। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर एमएलसी स्नातक आशुतोष सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा रागिनी सोनकर विधायिका मछली शहर जौनपुर ने संयुक्त रूप से केक मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर काटकर गरीब व बुजुर्ग महिलाओं को कंबल व साड़ी वितरित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों से कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म का काम नहीं होता है।इन सबकी सेवा भगवान की सेवा के बराबर होता है।हमे मिलकर उनकी दर्द को बांटना है।वही विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग चुनाव के समय हम लोगो को धर्म के नाम पर बांटने का काम करते है।जिनसे सजग रहने की जरूरत है। विधायिका मछली शहर रागिनी सोनकर पूर्व विधायक कैलाशनाथ सोनकर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने भी अपने वक्तव्यो से उपस्थित लोगों को संबोधित किया।वही इस मौके लोकगीत गायक दिनेश यादव ने उपस्थित लोगों को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन महेश यादव ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से संजय उर्फ संदीप यादव ,डॉक्टर अनिल यादव, भैया लाल यादव, आनंद मोहन उर्फ गुड्डू ,मनोज राय धूपचंडी, रामकिशुन यादव, इत्यादि सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ