Spread the love
*जनपद लखनऊ*
*सांसद को धमकी देने के मामले में हुई गिरफ्तारी*
तेजतर्रार एवं ईमानदार छवि की
*ACP कैंट बीनू सिंह व थाना आशियाना इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी को मिली सफलता*
*उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही से भाजपा सांसद रमेश चंद बिंद को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी थी*
भाजपा सांसद की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई एवं सर्विलांस सेल को एक्टिव किया गया
सर्विलांस सेल की मदद से यह पता चला कि *अभियुक्त का नाम मुलायम कुमार बिंद* है एवं उसकी लोकेशन गोवा में पाई गई
*एसीपी कैंट बीनू सिंह की मदद से अभियुक्त को गोवा से लखनऊ* लाया गया एवं आगे की विधिक कार्रवाई करके जेल भेजा गया.
More Stories
कमान अस्पताल, (मध्य कमान) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू लखनऊ, 18 जनवरी 2021- अजय मिश्रा
बदमाश पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव- अजय मिश्रा
गोवंश तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश- अजय मिश्रा