*प्रेस नोट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर दिनांक 05.09.2022*
*सहारा स्टेट में हवाई फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो नाली बन्दुक मय खोखा बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तरी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सहारा स्टेट में फायरिंग करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 05/09/2022 समय 10.30 बजे 4/5 न्यू यमन सहारा स्टेट में किराये पर रहने वाले गौरव सिंह पुत्र सत्यवान सिंह निवासी बरवल माफी थाना खजनी जनपद गोरखपुर द्वारा परिसर मे दोनाली बन्दूक से कालोनी मे घूम-घूम कर हवाई फायरिंग करके दहशत का माहौल कर रहा था । उक्त प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 488/2022 धारा 188,504 भा0द0वि0 व 7 CLA Act पंजीकत किया गया । मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम को लगाया गया था जिसके क्रम में मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त गौरव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद दो नाली बन्दूक 12 बोर व 6 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 489/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
गौरव सिंह पुत्र सत्यवान सिंह निवासी बरवल माफी थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र 35 वर्ष
*बरामदगी-*
01 अदद दो नाली बन्दूक 12 बोर व 06 अदद खोखा कारतूस
*अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 488/2022 धारा 188,504 भा0द0वि0 व 7 CLA Act थाना खोराबार गोरखपुर
2. मु0अ0सं0 489/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण का नाम*
1. उ0नि0 रिजवान अहमद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
2. कां0 राहुल यादव थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
3. कां0 राघवेन्द्र दुबे थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-