November 27, 2024

सहज जनसेवा केंद्र से 46 हजार रुपये की लूट-

Spread the love

*सहज जनसेवा केंद्र से 46 हजार रुपये की लूट*

 

 

गौरी बाजार। गौरी बाजार-हाटा मुख्य मार्ग पर चोरखरी ढाले के समीप सहज जनसेवा केंद्र के संचालक से बुधवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने 46 हजार रुपये लूट लिया और असलहे से फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बदमाशों की संख्या पांच बताई जाती है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। कुछ ही दूर स्थित एक विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। सरेशाम हुई इस घटना से लोगों में दहशत है।

थाना क्षेत्र के ग्राम कतौरा के पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार राय की गौरी बाजार-हाटा मुख्य मार्ग स्थित चोरखरी ढाले के समीप सहज जनसेवा केंद्र है। शाम को केंद्र पर दो कर्मी रविंद्र यादव व निकेंद्र विश्वकर्मा कार्य निपटा रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच लोग पहुंचे। तीन बदमाश अंदर दुकान में गए, जबकि दो बाइक पर ही बैठे थे। रविंद्र की कनपटी पर पिस्टल सटाकर बदमाश काउंटर में रखे 46 हजार रुपये लूट लिया। दोनों कर्मियों ने विरोध किया तो बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग करते हुए हाटा की तरफ भाग निकले। सरेशाम हुई लूट और फायरिंग की इस घटना से बाजार में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।