November 30, 2023

सवारियों से चोरी करने वाले गिरोह का ट्रैफिक पुलिस ने किया पर्दाफाश-

Spread the love

*लखनऊ*

 

सवारियों से चोरी करने वाले गिरोह का ट्रैफिक पुलिस ने किया पर्दाफाश।

 

बाराबंकी से लखनऊ आई रेनू वर्मा नामक महिला का गाड़ी में महिला गिरोह ने किया था माल पार।

पॉलिटेक्निक चौराहे से टेम्पो में बैठी महिला रेनू वर्मा के पीछे से बैठा था महिला चोरों का गिरोह।

 

टेढ़ी पुलिया पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल संजय कुमार की सक्रियता से दबोचा गया गिरोह।

 

ट्रैफिक पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ कर किया स्थानीय पुलिस के हवाले।

 

पीड़ित और महिला चोरों का गिरोह थाने पर मौजूद।

 

गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ी पुलिया चौराहा का मामला।