*शहीदों को नमन*
*सर्व पितृ अमावस्या श्रद्धा पक्ष पर देश की आजादी और उन्नति में शहीद हुए राष्ट्र पुरुषो को श्रृद्धांजलि*
*देश हमे देता है सब कुछ*
*हम भी तो कुछ देना सीखे*
पुष्कर के समस्त जागरूक समाज एवं विप्र गणों ने मिलकर के देश के लिए बलिदान होने वाले अपने भारतीय पूर्वजों को सनातन पद्धति से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 सितंबर पितृ पक्ष की अमावस्या के दिन ग्वालियर घाट ब्रह्म सरोवर पर तर्पण देने का निर्णय लिया है ।इस तर्पण कार्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वर्गवासी प्रचारकों,राम जन्म भूमि आंदोलन में शहीद हुए राम भक्तो, गौ सेवा और गौ माता को राष्ट्र माता आंदोलन में शहीद हुए गौ भक्तो, कोरोना काल में शहीद हुए सेवक, धर्म रक्षा और संस्कृति के संरक्षण में जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्र पुरुषो को भी तर्पण दिया जाएगा।
इस अवसर पर पुष्कर की गौ माताओं को चारा एवं उनके बीच व्याप्त बीमारी से बचाव के लिए दवाई लगाने का कार्य भी किया जाएगा।
अपने देश के लिए बलिदान होने वाले और देश के लिए अविवाहित रहकर जीवन जीकर दिवंगत होने वाले संघ के प्रचारकों के नाम पर फलदार वृक्ष भी लगाए जाएंगे।
ब्रह्म सरोवर की मछलियों को दाना भी डाला जाएगा। जीव मात्र के कल्याण की भावना को बढ़ाकर उसका पुण्य उपरोक्त पूर्वजों को प्राप्त हो ऐसा प्रयास पुष्कर की जागरूक जनता करेगी।
इस अवसर पर श्रद्धा पक्ष में कौवों को तृप्त करना प्रमुख माना जाता हे पुष्कर की जनता उनको भी भोजन द्वारा तृप्त करेगी।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद प्रखंड पुष्कर , राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ, जय भारत मंच , मां सावित्री सेवा समिति, सेवा भारती समिति, भारत संस्कृत परिषद, बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी, एकल अभियान , मुस्लिम राष्ट्र मंच , हिमालय परिवार,विप्र फाउंडेशन, खांडल विप्र महासभा, इत्यादि संघटन सहयोगी रहेंगे।गिरीश जुयाल
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-