दुमका:-(झारखंड)
– – – – – – – – – – – –
*सरैयाहाट अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के निवारण हेतु परीक्ष्यमान आई.ए.एस. ने संभाला अंचल अधिकारी का कार्यभार*
?️ वर्षों से जिले के सरैयाहाट अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को देखते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्ष्यमान अधिकारी श्री दीपांकर चौधरी ने सरैयाहाट अंचल के अंचल अधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार ।
?️हाल ही में अंचल अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्य कर रहे सरैयाहाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल उनके साथ रहेंगे संबद्ध ।
?️ आगामी 24 जनवरी से लेकर 6 मार्च तक (छः सप्ताह) के लिए सरैयाहाट के अंचल अधिकारी के रूप में स्वतंत प्रभार में रहेंगे परीक्ष्यमान आई.ए.एस.श्री दीपांकर चौधरी ।
?️छः सप्ताह समाप्त होने के उपरांत ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल ग्रहण कर सकेंगे अंचल अधिकारी का प्रभार ।
?️पीड़ित लोगों की आस बनकर बुद्धवार को कार्यभार संभाल चुके सरैयाहाट के अंचल अधिकारी व भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्ष्यमान अधिकारी श्री दीपांकर चौधरी ने कहा कि लोगों की समस्या का त्वरित निष्पादन करना उनकी होगी प्राथमिकता ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-