*सराहनीय कार्य से सम्बन्धित सूचना पीआरवी*
*जनपद- गोरखपुर*
*जनपद -* गोरखपुर पीआरवी – 0318 थाना– कैण्ट अंतर्गत दिनांक -15.05.2022 को समय – 15.29 बजे इवेन्ट नं0-P15052211164
*घटना स्थल -* यूनिवर्सिटी चौराहा
*घटना का प्रकार –* आटो मे बैग छुट जाना ।
*कृत कार्यवाही –* कालर ने यूपी -112 पर काल करके सूचना दिया कि मेरे आटो मे एक बैग और अन्य सामान छुट गया है । उक्त सूचना पर पीआरवी 0318 तत्काल मौके पर पहुँची व आटो वाले से पुछताछ करने पर बताया कि हम बीग बाजार से सामान लेकर आ रहे है । रास्ते मे कही सामान वाले चले गये है । पीआरवी द्वारा बिग बाजार मोहद्दीपुर जाकर बिग बाजार से उक्त व्यक्ति का मो0 नं0 प्राप्त कर बुलाया गया तथा उक्त व्यक्ति निवासी जनपद देवरिया को उनका सामान सकुशल सुपुर्द किया गया । कालर ने यूपी –112 व पुलिस की बहुत –बहुत सराहना की ।
*कमाण्डर-* हे0का0 तेजनरायण निगम
*सब कमाण्डर-* का0 सुनील पासवान
*पायलट -* हो0गा0 प्रेमनरायण यादव
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-