January 13, 2025

सरदारनगर पीएससी प्रभारी को मिली जान से मारने की धमकी-

Spread the love

*गोरखपुर*

 

*सरदारनगर पीएससी प्रभारी को मिली जान से मारने की धमकी*

 

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरिओम पाण्डेय को एक व्यक्ति ने सोमवार की शाम को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है।

धमकी मिलने के बाद डॉ पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। तहरीर के माध्यम से उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम को 5.12 बजे मोबाइल नंबर 7007423710 से उनके मोबाइल पर फोन आया कि यदि अस्पतालों पर छापेमारी नहीं रुका तो जान से मार दिया जायेगा। गाली गुप्ता देकर फोन काट दिया। धमकी देने वाले ने अपना नाम राजीव पाण्डेय बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।