*लखनऊ*
समुदाय विशेष की महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन कर शादी का आरोप
*महिला का आरोप पहले उसका रेप हुआ*
*जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो धर्म परिवर्तन कर दबंग युवक ने शादी भी कर ली*
शादी के कुछ माह बाद ही युवक महिला को छोड़कर हुआ फरार
*महिला ने धर्म परिवर्तन व जबरन यौन शोषण का दर्ज कराया था मुकदमा*
कैंट थाने में दर्ज हुआ था महिला का मुकदमा
मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना आशियाना थाने को की गई थी ट्रांसफर
*महिला का आरोप की पैसे और रसूक के दम पर दबंगो आशियाना थाने से विवेचना ट्रांसफर करा दी क्राइम ब्रांच*
पीड़िता का आरोप की उसके के साथ विवाह करने वाले युवक पर दर्ज है पहले से ही मुकदमे
कोर्ट से आरोपी का nbw जारी होने के बाद भी पुलिस ने नही की थी गिरफ्तारी-पीड़िता
सीएम योगी ने तीन तलाक पर रोक लगाकर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान की दी है ज़िन्दगी
मुझे विस्वास है कि अब जब मैं हिन्दू धर्म मे आ गई हूं सीएम योगी मेरे साथ भी करेगे न्याय
स्थानीय पुलिस आरोपियो के इशारे पर करती है काम-पीड़िता
आज महिला आयोग ने पीड़िता के मामले का लिया संज्ञान
महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिख 20 दिन में रिपोर्ट मांगी
पीड़िता लगातार दर दर की ठोकरे खाकर न्याय की कर रही मांग
पीड़िता का कहना है सीएम योगी के साथ मेरे हिन्दू भाई मुझे न्याय दिलाने में करे मदद
कैंट थाना क्षेत्र के नई बस्ती की रहने वाली है पीड़िता
पीड़िता का मो०9161679467
More Stories
सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम हुआ प्रारम्भ, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में कर रहे शुभारंभ- अजय मिश्रा
वेब सीरीज तांडव के निर्माता और अभिनेता सैफ अली समेत तीन के खिलाफ मुरादाबाद में केस दर्ज- अजय मिश्रा
यूपी दिवस की तैयारियों में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार- अजय मिश्रा