January 21, 2025

समाजसेवी बृजेश पटेल ने अपने जन्मदिन पर बनवासी बस्ती के सैकड़ों लोगों में बांटा भोजन व मिष्ठान-

Spread the love

समाजसेवी बृजेश पटेल ने अपने जन्मदिन पर बनवासी बस्ती के सैकड़ों लोगों में बांटा भोजन व मिष्ठान
=======================
वाराणसी/सेवापुरी-आराजी लाइन विकासखंड के कपरफोरवा गांव निवासी समाजसेवी बृजेश पटेल ने आज अपने 25 वें जन्म दिवस के अवसर पर तिवारीपुर, सजोई, भड़ाव, गांव की बनवासी बस्ती के सैकड़ों महिलाओं पुरुषों बच्चो में भोजन व मिष्ठान वितरण किया इस अवसर पर समाजसेवी बृजेश पटेल ने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा के बराबर होता है आज अगर हर व्यक्ति अपने गांव के आसपास मलिन बस्तियों में रह रहे गरीबों तथा बनवासी बस्ती के लोगों के बीच जाकर उनके दुख सुख में खड़ा होता है तो गरीबों का आशीर्वाद मिलता है हर व्यक्ति को चाहिए कि गरीबों की सेवा करें। इस अवसर पर सुनील पाल अमन पटेल मनोज पटेल जितेंद्र पटेल राजनाथ पटेल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।