*समाजवादी पार्टी की तरफ से बजट सत्र को बढ़ाने का अनुरोध*
सपा नेता की तरफ से बजट सत्र का समय बढ़ाने का निवेदन किया गया
सपा नेता लालजी वर्मा ने सदन में उठाया सवाल
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया जवाब
2009 में केवल 13 दिन सत्र चला था-सुरेश खन्ना
आपका बनाया रिकॉर्ड और कोई नहीं तोड़ पाएगा-सुरेश खन्ना
अभी हमने आगे का कार्यक्रम जारी नहीं किया है-सुरेश खन्ना
सिर्फ 28 तारीख तक का कार्यक्रम जारी हुआ है शंका मत कीजिए-सुरेश खन्ना
*नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का सदन में संबोधन*
सरकार नई बनी है लेकिन सदन के नेता पुराने-अखिलेश यादव
नए मंत्री भी बहुत ज्यादा बने हैं-अखिलेश यादव
इतनी घटनाएं हो रही जीरो टॉलरेंस की बात समझ में नहीं आती है-अखिलेश यादव
राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष का संबोधन
देश और प्रदेश के आंकड़े देखें तो महिला अपराधों में यूपी सबसे आगे है-अखिलेश यादव
प्रदेश सरकार आंकड़े नहीं मांन रही-अखिलेश यादव
1090 और डायल 112 के आंकड़े क्या कह रहे हैं बता दें-अखिलेश यादव
सरकार जितनी संवेदनशील होना चाहिए उतनी है नहीं-अखिलेश यादव
प्रयागराज में पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए-अखिलेश यादव
प्रयागराज में यह पहली घटना नहीं है और भी घटनाएं हो चुकी हैं-अखिलेश यादव
थानों में मारपीट हो रही है-अखिलेश यादव
ललितपुर में क्या हुआ-अखिलेश यादव
नेता सदन ने कहा आप लोग दलाली छोड़ दो तो अधिकारी सुधर जाएंगे-अखिलेश यादव
5 साल तक दलाली चलती रही लेकिन नेता सदन को पता नहीं चला-अखिलेश यादव
मुझे अच्छा लगा नेता सदन ने सच बोला-अखिलेश यादव
क्या घटना होने के बाद जीरो टॉलरेंस है-अखिलेश यादव
घटना ना हो उसके लिए सरकार क्या कर रही है-अखिलेश यादव
सरकार और प्रशासन अपराधियों के साथ खड़ा हो जाएगा तो न्याय कैसे मिलेगा-अखिलेश यादव
पुलिस दबिश करने जाती है कि दबंगई करने जाती है-अखिलेश यादव
चंदौली में क्या हुआ सबको पता है-अखिलेश यादव
यह सरकार नई नहीं है, कंटीन्यूटी की सरकार है-अखिलेश यादव
जीरो टॉलरेंस पर मैं जानना चाहता हूं महिलाओं की अपराध कब बंद होंगे-अखिलेश यादव
*सीएम योगी आदित्यनाथ दे रहे नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब*
अपराध किसी प्रकार का को अक्षम्य में है-सीएम योगी
महिलाओं के अपराधों पर कठोरता से कार्यवाही हो रही है-सीएम योगी
यह बीजेपी की सरकार है-सीएम योगी
यहां यह नहीं कहा जाता कि लड़के हैं गलती हो गई है-सीएम योगी
गुंडागर्दी जिनका पेशा बन चुका था,उन पर कार्यवाही हुई-सीएम योगी
बेहतर कानून व्यवस्था पर की जनता ने दोबारा सरकार बनाई-सीएम योगी
आधी आबादी के समर्थन को मैं सेल्यूट करता हूं-सीएम योगी
सरकार अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई जारी रखेगी-सीएम योगी
एंटी रोमियो स्क्वायड के साथ ही 218 पॉस्को कोर्ट भी सरकार ने बनाएं-सीएम योगी
देशभर में अपराधों के आंकड़ों के हिसाब से अपराधों के मामलों में भारी गिरावट आई-सीएम योगी
चुनाव के दौरान में भी पहले व्यापक हिंसा होती थी-सीएम योगी
यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव में भी कुछ लोगों ने हरकत की थी-सीएम योगी
कुछ लोगों ने गर्मी दिखाने की बात की और गर्मी शांत हो गई-सीएम योगी
पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर मामला शांत किया-सीएम योगी
पहले की सरकार में 700 से ज्यादा अधिक दंगे हुए थे-सीएम योगी
2017 से 22 के बीच में कोई दंगा नहीं हुआ-सीएम योगी
अनावश्यक शोरगुल खत्म हो इस पर हमने काम किया-सीएम योगी
एक लाख से ज्यादा माइक हटे या फिर आवाज कम हुई-सीएम योगी
पहले हर चीज राजनीति के चश्मे से तुष्टीकरण के चश्मे से देखी जाती थी-सीएम योगी
अलविदा की नमाज भी इस बार सड़क पर नहीं हुई-सीएम योगी
सभी त्यौहार शांतिपूर्ण मनाए गए-सीएम योगी
सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम करेगी-सीएम योगी
जो कानून व्यवस्था पर सवाल नहीं उठा सकते वह कुछ न कुछ षड्यंत्र करेंगे-सीएम योगी
पुलिस पार्टी के जाने के बाद जितेंद्र यादव नामक युवक ने गोली चलाई थी-सीएम योगी
पुलिस ने गिरफ्तार किया है कड़ी कार्यवाही हो रही है-सीएम योगी
सिद्धार्थ नगर की घटना पुलिस की गोली से मारा गया-अखिलेश यादव
सिद्धार्थनगर की ऐसी घटना को कोई छुपा नहीं सकता-सीएम योगी
सभी तरह की जांच में यह तथ्य सामने आया पुलिस की गोली से नहीं अवैध असलहे से हत्या हुई है-सीएम योगी
आप जिम्मेदार हैं ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए-सीएम योगी
अपराधी कहीं भी हो कोई भी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए-सीएम योगी
*महिलाओं के अपराध में यूपी कहां खड़ा है-अखिलेश यादव*
More Stories
जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार-
पति और पत्नी की गला रेतकर हत्या,घर में मिला शव-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नूपुर शर्मा पर बयान देकर फंस गए, बयान को लेकर कार्रवाई की मांग-