बड़ागॉंव/वाराणसीशनिवार को बाबतपुर स्थितसमाजवादी पार्टी विधान सभा पिड्रा की बैठक पिंडरा कैंप कार्यालय में हुई इस बैठक में विधानसभा फ्रंटल संगठन के सभी कमेटी का समीक्षा किया गया इस बैठक में मुख्य अतिथि मछली शहर के पूर्व सांसद तूफानी सरोज रहे पूर्व सांसद ने सभी फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी कमर कस के तैयार रहने का निर्देश देने के साथ-साथ जनता के बीच में जाकर समाजवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार और भाजपा की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का आह्वान किया कथा कार्यकर्ताओं से संविधान को बचाने के लिए एक होने को कहां इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कमलेश पटेल संचालन विधानसभा महासचिव मनोज यादव ने किया इस बैठक में मुख्य रूप से फूलचंद यादव गुड्डू राजभर छात्र सभा के शैलेन्द्र यादव यूथ ब्रिगेड के सुरेंद्र राजभर अल्पसंख्यक सभा के डॉक्टर अब्दुल गफ्फार सैनिक प्रकोष्ठ के भुल्लन यादव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के शिव प्रसाद पाल डॉक्टर विनोद भास्कर मुस्लिम अली मनोज पटेल आशीष पाल कमलेश यादव आशुतोष शास्त्री सैकङो कार्यकर्ता मौजूद रहेरिपोर्टर–सतीश कुमार
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-