September 8, 2024

सभी बैंक शाखाएं इस रविवार यानी 31 मार्च को खुली रहेंगी.

Spread the love

RBI ने जारी किया सर्कुलर, कहा – इस रविवार को भी खुले रहेंगे देश भर के सभी बैंक,

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंक शाखाएं इस रविवार यानी 31 मार्च को खुली रहेंगी. केन्द्रीय बैंक ने इस संबंध में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी कर दिया है.दरअसल चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है, और इस दिन रविवार पड़ रहा है. इसलिए सरकारी लेन-देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है.

आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है, ‘भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे. इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाए.’

केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि इस लिहाज से सरकारी लेन-देन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेन-देन के लिए 30 मार्च 2019 को शाम आठ बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम 6 बजे तक खुला रखा जाए. सर्कुलर में कहा गया है RTGS और NEFT सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे