December 9, 2023

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई समेत पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में चार्जशीट तैयार कर ली-

Spread the love

*ब्रेकिंग______*

 

सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई समेत पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में चार्जशीट तैयार कर ली है|

 

चार्जशीट में इजराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ को विधायक इरफान सोलंकी का गुर्गा बताया है|

 

पुलिस का दावा है विधायक दोनों के दम पर विवादित प्रापर्टी को कब्जा करते थे। वहीं उनका भाई रिजवान हर विवादित कामों में रुपये लगाता था|

 

जिसका मैनेजमेंट शौकत अली करता था। पुलिस का कहना है कि पांचों गिरोह बनाकर जमीन कब्जाने और लोगों से वसूली का खेल चला रहे थे|

 

विधायक अपने सहयोगी हिस्ट्रीशीटर इजराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ के जरिये विवादित प्लाटों पर कब्जा करते थे|

 

इसके बाद उस जमीन पर अवैध रूप से इमारत खड़ी करते थे। विधायक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शहर और आसपास के जिलों में करोड़ों की संपत्ति तैयार की है|

 

जिसका ब्योरा तैयार किया जा रहा है। गैंगस्टर मामले की जांच इंस्पेक्टर फीलखाना कर रहे हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश ने बताया कि चार्जशीट तैयार कर ली गई है, आरोपियों की संपत्तियों का ब्योरा एकत्र किया जा रहा है|