September 22, 2023

सपा ने जारी की एक और सूची, गोरखपुर में अखिलेश ने चला बड़ा दांव

Spread the love

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। शनिवार को जारी सूची के मुताबिक अखिलेश यादव ने कानपुर लोकसभा सीट से राम कुमार और गोरखपुर से रामभुआल निषाद को अपनी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।

अखिलेश यादव ने गोरखपुर में अपनी पार्टी के मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद का टिकट काट दिया है। इससे पहले शुक्रवार को ही निषाद पार्टी ने महागठबंधन से अलग होते हुए ऐलान किया कि अब वो किसी भी विकल्प या फैसले पर विचार करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।