September 3, 2024

सनातन ब्रह्म समाज की बैठक व होली मिलन समारोह सपन्न – बिपिन पाण्डेय

Spread the love

उत्तर प्रदेश वाराणसी सनातन ब्रह्म समाज की बैठक व होली मिलन समारोह सपन्न :

20/03/2022 दिन रविवार को माँ दुर्गा वाटिका हरहुआ वाराणसी में माँ स्वरस्वती जी, भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना,दिप प्रज्वलित वेदमंत्रों, आचार्यों द्वारा सुर संगीत करते हुए सनातन ब्रह्म समाज की होली मिलन समारोह मनाया गया तदुपरान्त उत्तर प्रदेश जनपद वाराणसी के 400 ग्राम सभाओ से एकत्रित हुए सिर्फ ब्राह्मण विद्वानों द्वारा सभा का आयोजन किया गया उपस्थित सभी ब्राह्मण विद्वानों द्वारा अपने अपने विचार रखते हुए बुद्धिजीवियों ने कहा कि सनातन ब्रह्म समाज की उद्देश्यों को पूरा करने के लिए समस्याओं के अनुसार सभी जरूरतो को ध्यान में रखते हुए अलग अलग कमेटी बनाया गया है जैसे कानूनी (वकील), डॉक्टर,शिक्षक,खाद्य पदार्थों की दुकानों व एजेंसियो, इत्यादि द्वारा किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर सनातन ब्रह्म समाज से जुड़े हुए लोगों की हर सम्भव सहयोग किया जएगा व कार्यालयों,व्यापार, व्यापारियों द्वारा गठित कमेटी के द्वारा वेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जायेगा व सनातन ब्रह्म समाज के बच्चों की लिखत लिस्ट तैयार कर आपस मे योग्य लड़कियों व लड़को की विवाह के लिए हर सम्भव कोशिश किया जायेगा उसके बाद वक्ताओं ने कहा कि 03 मई को पड़ने वाले भगवान परशुराम जी की जयंती पर सोभा यात्रा निकाला जाएगा जिसमें 100 चार पहिया वाहन व 200 मोटरसाइकिल शामिल किया जायेगा इस यात्रा में और कोशिश किया जाएगा कि जनपद वाराणसी के समस्त 702 ग्रामसभाओं के सभी ब्राह्मण भाइयो को एकत्रित हो कर इस शोभायात्रा को सफल बनायेगे इसी कड़ी में सनातन ब्रह्म समाज के संस्थापक श्री बिपिन पाण्डेय जी व अध्यक्ष अरुण मिश्रा जी ने बताया कि सनातन ब्रह्म समाज का उद्देश्य है कि ब्राह्मण समाज की गिरती हुई साख को बचाने के लिए हम सभी ब्राह्मण भाइयो को एकत्रित होकर अपने कमजोर ब्राह्मण भाइयो की हर जरूरत को पूरा करना व उसके हर समस्या का समाधान करना जब हम सभी भाई मजबूत होंगे तो सभी ब्राह्मण भाइयो का समाज मे सम्मान/वर्चस्व बरकरार रहेगा इसपर मौजूद सभी 400 ग्रामसभाओं के एकत्रित ब्राह्मण विद्वानों ने एक स्वर के साथ स्वीकार किया और जय परशुराम के नारो के साथ सनातन ब्रह्म समाज के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संकल्पित हुए और हर हर महादेव के उदघोषण पर कार्यक्रम समाप्त किया गया।