मिर्जापुर शहर कोतवाली के पक्का पोखरा निवासी सत्य प्रकाश पांडेय उम्र 45 वर्ष, सजल पांडेय उम्र 20 वर्ष पुत्र सत्यप्रकाश व प्रिंस (भतीजा सत्यप्रकाश) तीनों एक ही परिवार के थे। इनका मूल निवास मिर्जापुर के पक्का पोखरा में है। वाराणसी से मिर्जापुर आते समय मिर्जामुराद में स्कार्पियो सवार तीनों को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे सत्यप्रकाश व प्रिंस, चाचा भतीजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मृत सत्यप्रकाश के पुत्र सजल गंभीर रूप से घायल हैं। जिसे वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहॉ उसकी इलाज चल रही है। वहीं चाचा भतीजा के मौत व पुत्र के घायल होने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-