पिण्डरा तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पिण्डरा तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्वतंत्रता सेनानियो के गाँव करखियाव के लोगो नो तहसील परिसर में किया प्रदर्शन।प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी डा एन एन यादव सम्बंधित विभाग के अधिकारीयो के साथ मौके पर पहुचकर लोगो की समस्यायो को सुना तथा निर्देशित करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को जाच कर उचीत कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।प्रदर्शन श्रीनाथ गौड़ एडोकेट के नेतृत्व में किया गया।के अवसर पर विजली विभाग की लापरवाही को लेकर स्वतंत्रता सेनानियो के गाँव करखियाव के लोगो नो तहसील परिसर में किया प्रदर्शन।प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी डा एन एन यादव सम्बंधित विभाग के अधिकारीयो के साथ मौके पर पहुचकर लोगो की समस्यायो को सुना तथा निर्देशित करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को जाच कर उचीत कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।प्रदर्शन श्रीनाथ गौड़ एडोकेट के नेतृत्व में किया गया।
More Stories
कानपुर के 4 नवसृजित थानेदारों की नियुक्ति-
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़-
मां और दो बेटियों के जहर खाने का मामला-