January 18, 2025

संदिग्ध परिस्थिति में रांची में मिला शिक्षक का शव- सुशील झा

Spread the love

दुमका :- (झारखंड)

– – – – – – – – – – – –

 

*संदिग्ध परिस्थिति में रांची में मिला शिक्षक का शव*

 

🔹️ संदिग्ध परिस्थिति में रांची के हाॅस्टल में मिला शिक्षक का शव ।

🔹️गढ़वा जिले के मेराल हाईस्कूल में पदस्थापित एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए जिले के साथ-साथ राज्य में पहचान बना चुके उत्कृष्ट शिक्षक आलोक कुमार रांची JCERT में करने गए थे योगदान ।

🔹️योगदान के बाद JCERT के हाॅस्टल में शाम को बेड पर शिक्षक पाए गए अचेत ।

🔹️अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए कई बार पुरस्कृत किए गए शिक्षक आलोक कुमार ने कोरोनाकाल में भी मोबाईल एप्प के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जुड़े रहने का सार्थक और सराहनीय प्रयास ।

🔹️ अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य के लिए शिक्षक आलोक कुमार , मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के हाथों भी हुए थे पुरस्कृत । तथा “शिक्षक-दिवस” के अवसर पर जिला स्तर पर हुए थे सम्मानित ।

🔹️फिलहाल, सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर हर बिन्दुओं पर की जा रही है जांच एवं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का किया जा रहा है इंतजार ।

🔹️ शिक्षक के इस संदिग्ध मौत के पीछे जताई जा रही है हत्या की आशंका ।

 

 

सुशील झा