October 1, 2024

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

Spread the love

पांच मवेशी सहित पचास हजार मुल्य के सामान जलकर नष्ट
बड़ागॉव वाराणसी 5 अप्रैल – – बडागाँव थानाक्षेत्र के दुदुलपुर गांव में बीती रात एक पशुशालय में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जबतक परिजन और गांव के लोग आग पर काबू पाते तबतक वहां बंधी पांच बकरियों सहित गेहूं, भुंसा, दो सायकिल व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये। जले हुए सामानों की कीमत पचास हजार रुपये से ज्यादा बताया गया है। पशुपालक ने अपने ही पड़ोस के चार लोगों पर आग लगाने की आशंका जताते हुए स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस चारो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उपरोक्त गांव के लालता पटेल अपने पैतृक घर कुछ दुर एक कच्चे कमरे में पाली गई बकरियों के साथ भुंसा, अनाज, साइकल और अन्य सामान रखे थे रात लगभग 1 बजे अचानक उसमें आग लग गई आसपास के लोगों का शोरगुल सुनकर परिजन और गांव के लोग जबतक जबतक आग पर काबू पाते पालतू जानवरों सहित अंदर रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गये।