*संदिग्ध की तलाश में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस,कुछ महीने पहले दिखा था वाराणसी के घाटों पर*
*संदिग्ध रहने वाला है हिमांचल प्रदेश का,किसी को मिले जानकारी तो स्थानीय थाने और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को करे सूचित*
वाराणसी ।। वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस एक पचास वर्षीय सन्दीप ठाकुर नामक ब्यक्ति जो अपनी विभिन्न प्रकार से आईडी बदल बदल कर वाराणसी के विभिन्न होटलों में अपना ठिकाना बनाकर रह रहा है जिसकी तलाश वाराणसी पुलिस को काफी दिनों से है और लगातार अनवरत पुलिस इसकी खोजबीन कर रही है अभी मार्च महीने में यह संदिग्ध वाराणसी के दशास्व्मेध घाट पर टहलते दिखाई दिया है जिस भी ब्यक्ति को उपरोक्त चेहरे और नाम पता का ब्यक्ति दिखाई दे तो स्थानीय थाने एवम वाराणसी की कमिश्नरेट पुलिस और डायल 112 को सूचना देकर पुलिस को सुपुर्द करवा सकते है,
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-