December 3, 2024

संदिग्ध अवस्था में मिला शव-

Spread the love

*संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या या आत्महत्या ??*

 

वाराणसी।जैतपुरा थाना क्षेत्र कमलगडहा इलाके मे आज पूर्वांहन एक व्यक्ति की लाश छत पर मिली। जिसकी सूचना मिलते ही जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन प्रारम्भ कर दी।

 

बताया जाता है कि तौफीक नामक व्यक्ति के घर की महिला छत पर कपड़ा डालने गईं तो देखा क्षेत्र मे भिक्षा मांग कर जीवन व्यावपन करने वाला मोहमद इकराम 42 वर्ष की लाश लुंगी से गला कसी हुई छत पर पड़ी है। जिसपर उसने जैतपुरा पुलिस को सूचना दी मौके पर एसीपी शिवा सिंह इस्पेक्टर जैतपुरा मधुर राय चौकी प्रभारी सुफियान खान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस वही आस पास लगे सीसी खंगाल रही थी। मृतक चार भाई मे दूसरे नंबर पर था। वह आगागंज का रहने वाला है। वहां की पुस्तेनी मकान बिकने के बाद वह इलाके मे घूम घूम कर भिक्षा मांग कर जीवन गुजर बसर करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार वह नशे का आदती भी था।