*संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव*
*मां ने जताई दोस्त पर हत्या कर लाश लटकाने की आशंका*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के तन्ना पर गांव में एक युवक का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई,कमरे के अंदर युवक का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया,युवक की मां ने साथ में सोए पड़ोस के युवक पर हत्या किए जाने की आशंका जताई है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
घटना क्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली इलाके के तन्ना पर गांव निवासी विकास का शव मंगलवार को कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है,सुबह कमरे का दरवाजा खोलने पर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की मां ने पड़ोस के युवक के ऊपर हत्या कर शव लटकाए जाने के आशंका जताई है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक की मौत की जांच शुरू कर दी है
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि फांसी के फंदे पर एक युवक का शव लटकता हुआ मिला है,पड़ोस के ही दोस्त पर आरोप लगाया गया है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,विधिक कार्यवाई की जा रही है,साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-